मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

पुलिस-यातायात पुलिस ने बढाई सख्ती

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, मुकेश सैनी रिपोर्टर देहात, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ, रिंकू सैनी रिपोर्टर


हापुड़। प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन के चलते हुए गरीब मजदूर के जनधन खाते में धनराशि आने के बाद लोग सड़कों पर आते जाते दिखाई पड़े जिन्हें देखकर सिविल पुलिस व यातायात पुलिस सख्ती से पेश आई।


इन वाहन चालक लोगों को पक्का बाग अतर पुरा चौपुला तथा तहसील चौपला पर लोगों को चेक करना शुरू कर दिया इन लोगों को दो ही बहाने मिले कि हम बैंक जा रहे हैं या फिर हम डॉक्टर के जा रहे हैं। मेरठ गेट चौकी प्रभारी शुभम चौधरी ने पुलिस बल के साथ करीब 20 वाहनों के चालान किए वही अतर पुरा चौपला स्थित चौकी पर यातायात पुलिस ने एक बाइक सीज की तथा दर्जनों चालान किए साथ ही तहसील चौक पर एचसीपी धर्मेंद्र कुमार तोमर ने  सात वाहन चालकों के चालान किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...