बरेली में पुलिस पर हमला, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
प्रेमशंकर
बरेली। झुंड लगाकर ताश खेल रहे लोगों को रोकने पर भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में लिया है जिनके खिलाफ रासुका लगाने की तैयारी है।
लाॅकडाउन का उलंघन करने से रोकने पर इज्जतनगर थानें के कर्मपुरा गांव में भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है गांव में बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकलकर घूम रहे थे, झुंड के रूप में ताश खेल रहे लोगों को जब गश्त कर रही पुलिस ने रोका तो भीड़ जमा हो गई और पुलिस से बदसलूकी करने लगी। देखते ही देखते भीड़ ने उग्र रूप धारण कर लिया और पुलिस चौकी को घेरने की कोशिश की। इसके बाद और पुलिस बुलाई गई और भीड़ पर हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को रोका गया। पुलिस ने 17 लोगों की पहचान कर हिरासत में लिया है, अभी घटना में शामिल रहे और लोगों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.