सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पुलिस ने किया शातिर ठग गिरफ्तार 

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


पिलखुवा पुलिस को कोतवाली को मिली बड़ी सफलता शातिर ठग गिरफ्तार 


हापुड़। थाना कोतवाली पिलखुवा पुलिस  द्वारा एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस टीम ने एक शातिर ठग को 60 डीवीआर जिनकी कीमत लगभग एक लाख आठ हजार रुपये व मोबाइल फोन आदि बरामद किए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार क्षेत्रीय अधिकारी व थाना कोतवाली प्रभारी के कुशल नेतृत्व में आज पिलखवा पुलिस द्वारा उप निरीक्षक वासुदेव चौकी छिजारसी क्षेत्र टोल प्लाजा के पास से कंपनी मालिक आकाश सिंगल पुत्र अनिल कुमार सिंघल निवासी अजनारा होम्स सेक्टर 16 बी नोएडा एक्सटेंशन थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त जिसके द्वारा अपना नाम अजय परिहार संत सिक्योरिटी सिस्टम में डिस्ट्रीब्यूटर बता कर सामान खरीदने वाली पार्टी एक कंप्यूटर खरीदने के लिए फोन करता था तथा उनके एडवांस रूपए आरटीजीएस के माध्यम से ग्राहक के अकाउंट से कंपनी के अकाउंट में रुपए डलवा कर कंपनी से सन सिक्योरिटी सिस्टम कंपनी से दूसरा माल लेकर ग्राहकों तक नहीं पहुंचा कर अलग कहीं भेज दिया करता था जो कि इसके लिए यह फर्जी आईडी का प्रयोग करता था दिनांक 4 फरवरी 2020 को कछुआ के रहने वाले विकास गुप्ता के साथ भी इसी प्रकार से अपना नाम अजय परिहार बताकर कंप्यूटर की डील कर अपने खाते में 420000 रुपये डलवा कर कंपनी से कंप्यूटर के बदले डीवीआर खरीद कर विकास गुप्ता को माल पहुंचा कर अलग कहीं भेज दिया जिस संबंध में थाना विकास गुप्ता द्वारा 20 फरवरी 2020 को एक मुकदमा पंजीकृत कराया गया था पंजीकृत होने के बाद से इसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था पुलिस इस फर्जी नटवरलाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाए बैठी थी कंपनी मालिक आकाश सिंगल द्वारा उप निरीक्षक वासुदेव सिंह को बताया कि मेरे पास उस मोबाइल नंबर से फोन आ रहा है जिस मोबाइल नंबर से उस व्यक्ति द्वारा पिलखवा के रहने वाले विकास गुप्ता का बुक हुआ माल उस तक नहीं पहुंच जा कर रहा है कुछ माल बचा है जो बिका नहीं उस माल को वापस ले लो इस पर शक होने पर मालिका का सिंगल द्वारा उसे टोल प्लाजा पर बुला लिया तथा अजय परिहार नामक व्यक्ति को टोल प्लाजा से गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ पर बताया कि उसका असली नाम गगन गर्ग संजय कुमार गर्ग निवासी स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी भलस्वा डेरी थाना दिल्ली है तथा उसकी निशानदेही पर उसके कब्जे से डीवीआर व अन्य फर्जी सिम डालकर धोखाधड़ी करता था बरामद किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...