आदर्श श्रीवास्तव
शाहजहांपुर। सरकार द्वारा पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद भी आज भी खुलेआम दुकानदार पॉलिथीन और प्लास्टिक का धड़ल्ले से प्रयोग कर रहे हैं।कोरोना संकट की इस घड़ी में हमें धरती बचाने का संकल्प लेना चाहिए ।
यदि पेड़-पौधे लगातार अंधाधुंध काटे जाते रहे तो मानव जीवन ही नहीं बल्कि जीव-जंतुओं का जीना भी इस धरती पर मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर धरती माता का श्रृंगार करना चाहिए।
जिससे हमारी धरती पर हरी भरी रहे ।और हमें पर्याप्त प्राणवायु मिलती रहे। उन्होंने कहा कि ,"धरती हमारी माता है हम इसका सिंगार करके अनेक जीव जंतुओं को संरक्षण प्रदान कर सकते हैं। अंधाधुंध जंगलों के कटान और प्राकृतिक संसाधनों के अनुचित दोहन से पृथ्वी पर बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है। आज कोरोना जैसे कई बीमारियांँ मानव जीवन के लिए संकट बन कर खड़ी हुई हैं।
ऐसे में यदि पृथ्वी ही सुरक्षित नहीं रहेगी तो हम कहाँ निवास करेंगे ?उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से जीव जंतुओं के संरक्षण के लिए तालाबों के संरक्षण की बात वे शासन और प्रशासन के सामने उठाते रहे हैं।गाँव की परती भूमि हो या तालाबों को पाटे जाने का मुद्दा।उन्होंने बढ़-चढ़कर ऐसे अवैध कब्जों का विरोध किया है। जिससे जीव जंतुओं का जीवन संकट में पड़ रहा हो ।
उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला में प्रत्येक जीवधारी एक दूसरे पर निर्भर होता है ।यदि पृथ्वी के अन्य जीवधारी सुरक्षित नहीं होंगे तो मानव जीवन के लिए भारी संकट खड़ा हो जाएगा ।ऐसे में पृथ्वी का संरक्षण बहुत आवश्यक है ।सूर्य की पराबैंगनी किरणों से सौरमंडल की परत धीरे-धीरे कमजोर हो रही हैं ।जिससे भी मानव जीवन के लिए खतरा बढ़ता जा रहा है । असमय प्राकृतिक अतिवृष्टि अनावृष्टि और भयंकर गर्मी जैसे प्रकोप भी उसका दुष्परिणाम हैं। अतः पृथ्वी दिवस पर हम सभी को धरती बचाने का संकल्प लेना चाहिए ।मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संकट की इस घड़ी में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को पृथ्वी संरक्षण के उपाय और प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा -परिचर्चा करनी चाहिए। जिससे हम आने वाले संकट से बच सकें।
लिटिल फ्लावर में पृथ्वी दिवस पर हुई पृथ्वी बचाओ और कोरोना भगाओ पोस्टर प्रतियोगिता
पृथ्वी दिवस पर नगर के प्रतिष्ठित लिटिल फ्लावर कान्वेंट स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
ऑनलाइन प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के प्रभारी सचिव मोहन सक्सेना ने बताया कि विद्यालय की प्रधानाचार्य अनीता श्रीवास्तव के निर्देश पर पृथ्वी दिवस पर बच्चों ने पृथ्वी बचाने के लिए उपाय भी सुझाए। साथ ही चित्रकला के माध्यम से पृथ्वी पर बढ़ रहे हैं संकट को भी प्रदर्शित किया।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए भी बच्चों ने साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाने और धरती बचाने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक गणों का सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.