चकिया में पति पत्नी समेत तीन में मिले कोरोना के लक्षण प्रयागराज। गत दिनों हैदराबाद से अपने घर चकिया चकनिरातुल ए टू जेड वाली गली में (नजदीक अतीक चौराहा) आये ट्रक ड्राइवर रईस अहमद, उनकी पत्नी रूखसाना बेगम और पड़ोसी शानू में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। पिछले कई दिनों से वह अपने घर पर बीमार थे। आज 03 अप्रैल को सुबह इसकी सूचना सिविल डिफेंस के सेक्टर वार्डेन बृजभूषण ने पोस्ट 9 के पोस्ट वार्डेन दिनेश त्रिपाठी, सेक्टर वार्डेन आशीष श्रीवास्तव जी को दी। उन्होंने लूकरगंज प्रखंड के डिविजनल वार्डेन श्री राजीव भनोट जी को दी। इसकी सूचना पाकर चीफ वार्डेन श्री अनिल कुमार जी ने कोरोना प्रभारी और एसीएमओ डॉक्टर गणेश प्रसाद जी को दी। जहां फ़ौरन मेडिकल जांच टीम चकिया पहुंची, तीनों की जांच की गई तो वह तीनों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। मेडिकल टीम ने तीनों को घर पर ही 14 दिन के लिए कोरेंटीन कर दिया है। उनके घर का सामने नोटिस चस्पा कर दी गयी है। साथ हो इसकी सूचना सिविल डिफेंस ने प्रभारी निरीक्षक खुल्दाबाद को भी दी है।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.