प्रयागराज थाना कीडगंज अंतर्गत किया गया पुलिसकर्मियों का सम्मान
प्रयागराज। थाना कीडगंज क्षेत्र चौखंडी नई बस्ती पुलिस चौकी अंतर्गत मोहल्ले वासियों ने थाना अध्यक्ष शिशुपाल शर्मा व नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह चौकी इंचार्ज राजबहादुर साहनी एवं ज्ञानेंद्र कुमार और तमाम पुलिसकर्मियों का स्वागत सपा नेता महेश निषाद के नेतृत्व में किया गया और पूरे चौखंडी क्षेत्र में सभी लोग अपने छतों से पुष्प वर्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का सम्मान किया। जिसमें मुख्य रूप से प्रवीण गुप्ता मोनू द्विवेदी रमाकांत माली डब्बू यादव रुपेश निषाद संजय निषाद भाइयों पंडा विरेंद्र गुप्ता राकेश गुप्ता, भैया लाल निषाद, सुनील निषाद, रूपेश निषाद, शुभम द्विवेदी, निशू यादव, सिंटू यादव, संजय निषाद, गोलू सुरेंद्र, बबलू निषाद, नन्हे अग्रवाल, कमलेश जायसवाल, सुनील सिंह मनीष दिवेदी और महिलाओं मे उषा देवी राधा देवी ममता, गीता केसरवानी, साक्षी द्विवेदी, अनुराधा उमा, नैंसी द्विवेदी ने भी छतों पर चढ़कर पुष्प वर्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला अफजाई के लिए फूलों की वर्षा की और मोहल्ले में के तमाम वरिष्ठ नागरिक गण मौजूद थे।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.