मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

प्रत्येक परिवार को मुफ्त बेसिक किट

लॉकडाउन में दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त मिलेगी बेसिक किट, मुख्यमंत्री केजरीवाल का बड़ा ऐलान
विजय भाटी


नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना को लेकर प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर अपडेट दिया। उन्‍होंने बताया कि कोविड -19 से सोमवार की रात तक 2081 केस पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 431 लोग ठीक हुए गए हैं। वहीं 47 लोगों ने अब तक इस गंभीर बीमारी से जान गंवा दी है। वर्तमान में कुल 1603 एक्‍टिव केस हैं। वहीं उन्‍होंने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्‍ली में राशन की किसी को दिक्‍कत नहीं होगी इसके लिए सरकार हर परिवार को एक-एक किट मुफ्त में देगी। हालांकि इसके लिए अभी एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कोविड -19 को लेकर पूरी जानकारी दी। उन्‍होंने कहा कि सोमवार को 1397 सैंपल में से 78 पॉजिटिव आए। मरने वालों में 83 फ़ीसदी ऐसे थे जिनको कोई दूसरी बीमारी थी। जिन लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो रही है उनमें 80 फीसद ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 से ज़्यादा है।  किसी को सांस की बीमारी थी या किसी को कैंसर थी।  इसलिए मैं बार-बार बोलता हूं कि बुजुर्ग अपना ख्याल रखें। उन्‍होंने इस बात पर भी जोड़ दिया कि जिन लोगों को कोई और बीमारी है वह लोग भी अपना खास ख्याल रखें।


केजरीवाल ने कहा कि गरीबों के लिए हमने पूरी तरह से फूड सिक्योरिटी सुनिश्चित की है। जब तक कोरोना की मार रहेगी हमने फूड सिक्योरिटी का पूरा प्लान बनाया है। 71 लाख को 7.5 किलो मुफ़्त राशन बांट दिया। 10 लाख ऐसे थे जिनका राशन कार्ड नहीं था, अब और 30 लाख लोगों के लिए लिए किया गया है। वहीं 38 लाख के आवेदन हैं। लगभग एक करोड़ लोगों को दिल्ली में हम मुफ्त राशन दे रहे हैं। यह 30 लाख लोग हैं जो आधार कार्ड वगैरह के आधार पर आवेदन करेंगे।


दिल्ली सरकार दिल्ली की आधी आबादी को मुफ्त राशन दे रही है आज ही हमने यह फैसला लिया है। 28-29 अप्रैल से सरकार हर परिवार को एक-एक किट बेसिक सामान की देगी। स्टेट में खाने का तेल छोले साबुन आदि होंगी। हर विधायक को और हर सांसद को चाहे वह किसी भी पार्टी के हो सबको 2000 पूर्ण कूपन जारी किए जाएंगे जिसके ऊपर प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मिलेगा। यह कूपन ऐसे लोगों को दिए जाएंगे जिनके पास ना राशन कार्ड है ना ही कोई भी पहचान का कार्ड है। आज 60 नई एंबुलेंस हायर करने के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं। देश के कई जगह से खबर आ रही है कि जब पत्रकारों का टेस्ट करवा रहे हैं तो उनको कोरोना निकल रहा है। पत्रकारों और उनके जज्बे को मैं सलाम करता हूं। मेरे पास कल से कहीं पत्रकारों के फोन आ रहे थे तो अब हम कल सुबह से पत्रकारों की टेस्टिंग का इंतजाम किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...