डीएम व एसपी ने लॉक डाउन का किया निरीक्षण
नगर के कई इलाके में पैदल घूमे
सुनील पुरी
फतेहपुर। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अन्य अधिकारियों व पुलिस बल के साथ पैदल घूम कर लॉक डाउन का निरीक्षण किया। बेवजह घरों से घूम रहे लोगों को फटकार लगाई डीएम एसपी के साथ भारी पुलिस बल देख नगर में थोड़ी ही देर में सन्नाटा छा गया। सोमवार की दोपहर को अचानक जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा नगर के मुगल रोड पहुंचे जहां से पैदल ही खजुहा चौराहे पहुंचे। जिले के 2 बड़े अधिकारियों को भारी पुलिस बल के साथ देख थोड़ी ही देर में सन्नाटा छा गया। बेवजह घूम रहे तमाम लोग इधर-उधर निकल गए कुछ लोग मौके पर मिले जिनको डीएम और एसपी ने जमकर फटकार लगाई और उनके नाम भी नोट किए गए लॉक डाउन के उल्लंघन की कार्यवाही की बात भी कही गई। इसके बाद डीएम एसपी मेन बाजार होते हुए मुगलाई मोहल्ले की गली में घुस गए यहां पर भी कई युवक बेवजह घूमते मिले जिनके पुलिस ने नाम नोट किए और जमकर फटकार लगाई गई कठेरिया दुकानदारों को भी डांटा गया वही जब दोनों अधिकारी एसडीएम प्रहलाद सिंह तहसीलदार विकास पांडे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह सहित भारी पुलिस बल के साथ फाटक बाजार पहुंचे तो थोड़ी ही देर में चारों ओर सन्नाटा छा गया दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर इधर-उधर खिसक लिए ग्राहक भी अपनी साइकिल मोटरसाइकिल छोड़कर निकल गए जिलाधिकारी ने किराना करी का जायजा लिया और मौके पर मिले लोगों को फटकार भी लगाई वहीं दोनों अधिकारी गांधी चौराहे तक पहुंचे और लॉक डाउन की स्थिति का निरीक्षण किया।
जिला अधिकारी संजीव कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार नगर के निकट फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में क्वॉरेंटाइन हेतु बने अस्थाई आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया मौके पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने क्वॉरेंटाइन हेतु मौजूद कुछ लोगों से पूछताछ भी की खाने पीने की व्यवस्था के लिए भी बात की जहां पर को क्वॉरेंटाइन सेंटर मौजूद लोगों ने व्यवस्था को ठीक बताया इस मौके पर अन्य अधिकारियों के साथ चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के सबसे व्यस्ततम गली किराना गली में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया किराना गली में किराना की दुकानों में अधिक भीड़ लग रही थी लगातार अधिकारियों के पास शिकायत पहुंच गई थी जिसके चलते डीएम ने निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि दुकानों के सामने जो भी पेंच व ताकत लगे हैं। उनको हटा दिया जाए और इस बात का ध्यान रखा जाए कि सामाजिक दूरी का उल्लंघन कतई ना होने पाए जिससे कोरोनावायरस से बचत हो सके इसी के चलते नगर पालिका परिषद के सफाई स्पेक्टर राजेंद्र सिंह नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों के साथ पहुंचे और दुकानों के सामने का अतिक्रमण हटाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.