रविवार, 19 अप्रैल 2020

फ्रांसः 24 घंटे में 642 लोगों की मौत

पेरिस। फ्रांस में कोरोना वायरस से एक दिन में 642 लोगों क मौत हो गई है। नेशनल पब्लिक हेल्थ एजेंसी ने शनिवार को बताया कि फ्रांस में 24 घंटों में 642 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में मरने वालों का आंकड़ा 19,323 तक पहुंच गया है।


एजेंसी ने एक बयान में कहा, " मार्च से अब तक फ्रांस में कोरोना वायरस से 19,323 मौतें दर्ज की जा चुकी हैं। इनमें से 11,842 अस्पतालों में मरे हैं और 7,481 लोगों की जान नर्सिंग होम में गई है।" एजेंसी ने आगे बताया कि 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 2,569 नए मामले दर्ज किए गए हैं जिसके बाद देश में अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 111,821 तक पहुंच गया है। सोमवार को फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रोन ने सोशल डिस्टेंसिंग उपायों के विस्तार की घोषणा की थी। इसके चलते रेस्टोरेंट, पार्क, म्यूजियम और दुकानें 11 मई तक के लिए बंद कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद धीरे-धीरे प्रतिबंधों को हटाना शुरू किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...