जितेन्द्र पाठक
लोरमी। लोरमी थाना के खुड़िया वन क्षेत्र से भटक कर एक हिरण जंगल से काफी दूर साल्हेघोरी गांव पहुंचा भटकता हुआ हिरण गांव के शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र में घेरे के लिए लगे फेंसिंग तार में फंस गया औऱ तार में उलझकर इस वन्यजीव की मौत हो गई। हालांकि मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने कुछ प्रयास किया लेकिन वो नाकाम रहे वन्यजीवों में हिरण को बहुत ही नाजुक प्राणी माना जाता है औऱ हल्के से भय झटके में ही उसके प्राण निकल जाता है। बताया जाता है कि जंगल से भटका ये हिरण दो दिनों से गांव के आसपास भटक रहा था औऱ आशंका जताई जा रही है कि कुत्तों के द्वारा दौड़ाए जाने से ये वन्यजीव तार में फंसा होगा औऱ इसकी मौत हुई होगी। कोरोना संक्रमण के चलते लॉक डाउन है धारा 144 लागू है उसके बावजूद लोग लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए मृत हिरण को देखने भीड़ लगाने लगे जिसको देखते हुए मौजूद स्वास्थकर्मियों औऱ ग्रामीण युवकों ने भीड़ को घरों में वापस जाने के लिए कहे वही वनविभाग की लापरवाही एक बार फिर देखने को वन विभाग को सूचना देने के बाद भी काफी देर के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पहुची प्रत्यक्षदर्शियों में एक शासकीय उपस्वास्थ्य केंद्र के दीप सिंह ने बताया कि जंगल से भटका ये हिरण तार में फंसकर तड़प रहा था। जिससे वहां उसे पानी पिलाकर उसकी सेवा कर रहे थे जिससे उसकी स्थिति सुधर सके औऱ वनविभाग को सूचना दी गई। लेकिन अंतत हिरण की मौत हो गई।
वनविभाग की टीम ने हिरण के शव का पंचनामा बनांकर खुड़िया वन परिक्षेत्र के कारीडोंगरी ले गए जहां इस वन्यजीव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.