सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पीएम-सीएम योगी ने दी 'शुभकामनाएं'

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैशाखी के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह के संचार की कामना की है। मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया,“बैसाखी के पावन अवसर पर देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। नई उमंगों से जुड़ा यह त्योहार सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करे।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बैसाखी पर्व पर शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह पर्व भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह पर्व समाज की उन्नति में किसानों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का सबसे बडा अवसर है। योगी ट्वीट कर कहा “ सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख,शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...