बुधवार, 15 अप्रैल 2020

पंचकूला में नया मामला, मचा हड़कंप

राणा ओबरॉय


पंचूकला। पंचकूला में कोरोना कि एक और नया मामला सामने आने के बाद पंचकूला जिला प्रशासन में स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप। सीएमओ डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि की है । पंचकूला में कोरोनाग्रस्त मरीजों की संख्या बढ़कर हुई चार हो गयी है। पंचकूला के सेक्टर 15 की निवासी महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव। देर रात 11.30 बजे पॉजिटिव पाए जाने से हड़कम्प मच गया हे । प्रशासन ने पूरा सेक्टर सील कर दिया हे और लोगों को घरों से बाहर न निकालने की हिदायत दी हे । यह मरीज़ मकान नबर 2172 सेक्टर 15 की रहने वाली हे ।सोनिया महाजन जिसकी रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया, उसकी कोई यात्रा इतिहास नहीं है, कोविद विरोस के रूप में अच्छी तरह से क्लिनिक से फैली हुई है, इसलिए पीकेएल के सभी नागरिकों को घर से बाहर न आने की सलाह दी गई हे ।प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था की जाएगी । प्रशासन की तरफ़ से यह लेटर भी जारी किया गया है । इस समूह के सभी आरडब्ल्यूए से अनुरोध है कि इस संदेश के माध्यम से जनता को हमारे शहर में कोरोना रोकने के लिए जागरूक करें। दूसरी तरफ़ जवाहर नगर डेराबसीं से राहत की ख़बर हे अन्य 3 की रिपोर्ट negitive आयी बतायी जाती है।
वहीं पॉजिटिव महिला मरीज़ को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती। स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कोरोनाग्रस्त महिला के संपर्क में आए लोगों व परिजनों को ट्रेस करने व उनको आइसोलेट करने की प्रक्रिया में जुटी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...