जनता से दुर्व्यवहार करने पर व्यक्तिगत रूप से होंगे जिम्मेदार
शहर में 11 बजे से पहले बाजार आने बाले लोगों को बिना पूछताछ के सूबेदार मार रहे हैं लाठी,कइ मामले आए सामने
जनता को पुलिस प्रशासन की मदद करते हुए करना होगा लॉक डाउन का पालन
शिवपुरी। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए हैं कि पुलिस किसी भी कीमत पर आमजन से लेकर किसी के भी साथ लॉक डाउन के दौरान दुर्व्यवहार नहीं करेगी। अगर कोई भी इस तरह की घटना होती है तो संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षक व्यक्तिगत रूप से इसके लिए जिम्मेदार होंगे। बात अगर शिवपुरी की करें तो यहां ट्रैफिक सूबेदार द्बारा ड्यूटी के दौरान जो कुछ किया जा रहा है वह अपने आप मे समझ से परे है। ट्रैफिक प्रभारी द्बारा मनमाने अंदाज में जनता के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। प्रशासन ने आवश्यक बस्तुओं की खरीद के लिए 11 बजे तक का समय तय किया है। लेकिन सूबेदार यादव द्बारा मनमाने अंदाज में 11 बजे से पहले आवश्यक सामग्री लेने के लिए बाजार आने बाले लोगों के साथ भी बेवजह मारपीट की जा रही है। पुलिस सख्ती के साथ लॉक डाउन का पालन कराए यह अति आवश्यक है, लेकिन जो लोग 11 बजे से पहले बाजार आ रहे हैं उन्हें रोककर पुलिस कम से कम यह तो जान ले कि वह किस आवश्यक कार्य से बाजार आया है, लेकिन जिला मुख्यालय पर देखने मे यह आ रहा है कि ट्रैफिक प्रभारी द्बारा बिना कोई पूछताछ के बाइक सबारों को सीधे लाठी से पीटा जा रहा है। बताया जाता है सूबेदार द्बारा बिना किसी पूछताछ के 11 बजे से पहले जिन लोगों को पीटा जा रहा है उसका शिकार एक भाजपा नेता सहित अन्य कई लोग भी हुए हैं। बीते रोज लगभग 10 बजे इस भाजपा नेता को रोककर सीधे इसमें लाठी मारी गईं हैं। जानकारों का मानना है कि 11 बजे से पहले बाजार आने बाले लोगों को रोककर पहले पूछताछ की जाना चाहिए इसके बाद ही आगे की कार्रवाई होना चाहिए और 11 बजे के बाद जो लोग घरों से बाहर निकले उसे पुलिस अपने जिस भी अंदाज में समझाए वह उचित ही होगा।
लॉक डाउन कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए अति आवश्यक है।जनता का भी फर्ज बनता है कि वह पूरी तरह से लॉक डाउन का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन की मदद करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.