इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार के भी पार पहुंच गया है, जिनमें से 79 फीसद मामले स्थानीय संक्रमण के हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक नोवल कोरोना वायरस के कारण 13 अन्य लोगों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 237 पर पहुंच गया है और 2,527 लोग अब तक इससे ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 642 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 11,155 तक हो गई है।
पंजाब में 4,767, सिंध में 3,671, खैबर-पख्तूनख्वा में 1,541, बलूचिस्तान में 607, गिलगित-बाल्टिस्तान में 300, इस्लामाबाद में 214 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 55 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। देश में अब तक 13,365 परीक्षण किए गए हैं जिनमें से 6,839 टेस्ट पिछले 24 घंटों में किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जिसकी मई के अंत तक या जून के शुरूआत तक पहुंचने की आशंका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.