कोरोना की दहशत के बीच नोएडा में बना 'कंट्रोल प्लान', इस नंबर पर दें जानकारी
गौतम बुध नगर। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा में इसके ढेरों मामले सामने आए हैं। इसे देखते हुए नोएडा में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
स्थापित किया गया कंट्रोल रूमः नोएडा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 पहुंच चुकी है। यहां पर वायरस से बढ़ते संक्रमण के मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहम निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन की ओर से गौतमबुद्ध नगर के रहने वाले लोगों के लिए अत्याधुनिक एकीकृत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यही नहीं, कंट्रोल रूम में अहम यह भी है कि यहां कई कॉल एकसाथ की जा सकती हैं। इस कंट्रोल रूम को कॉल सेंटर के साथ-साथ सरकारी अधिकारियों के जरिए संचालित किया जा रहा है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नंबर: 1800 419 2211 है। डीएम सुहास कहते हैं कि यह कंट्रोल रूम 'ऑल इन वन' मॉडल पर आधारित है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, नोएडा अथॉरिटी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की कोरोना वायरस और अन्य समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।
नियुक्त किए गए हैं डॉक्टर्सः इस कंट्रोल रूम में आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ कुछ डॉक्टर्स भी नियुक्त किए जाएंगे, जिन्हें कोरोना से संबंधित अहम जानकारियां हों। इस कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी गौतमबुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी बलराम सिंह को बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.