नगर पंचायत अझुवा को किया गया सेनिटाइज
अझुवा कौशाम्बी। पूरा देश केविड कोरोना के संक्रमण बढ़ने के खतरे से जूझ रहा है सरकार ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पूरे देश को लॉक डाउन कर रखा है।कोरोना योद्धा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोंकने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
नगर पंचायत अझुवा के विभिन्न वार्डों लाई मंडी,किराना गली,सनई मंडी ,गुड़ मंडी, भोला चैराहे से लेकर जीटी रोड आदि क्षेत्रों में नगर पंचायत अझुवा द्वारा सैनिटाइज़ किया गया है। अधिशासी अधिकारी सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया हमारे पास नगर पंचायत में 2 मशीन कीटनाशक स्प्रे वाली थीं।एक बड़ी मशीन 500 लीटर की थी जो कि बिगड़ी अवस्था मे है लॉक डाउन की वजह से कल पुर्जे नही मिल पा रहे हैं !2 मशीनें उच्च अधिकारियों ने कोरोना से प्रभावित गांव में छिड़काव हेतु मंगवा लिया था।
उन्होंने कहा कि अब नई मशीनें आ गयी हैं जिन्हें हम नगर पंचायत की टिपर मशीनों में रखकर 500 लीटर टंकी में ब्लीचिंग पाउडर ,एथेनॉल और सोडियम हाइपोक्लोराइट के घोल वाली टंकी से जोड़कर पूरे नगर पंचायत को सैनिटाइज़ करवाया जा रहा है। उन वार्डों और स्थानों पर ज्यादा छिड़काव करवाया जा रहा है। जहां पर दूसरे प्रान्त शहरों से कामगार श्रमिक आये हैं हलांकि दूसरे शहरों से आये कामगारों श्रमिकों को कोरोनताइन सेन्टरों में रखा गया है। नगर पंचायत में साफ सफाई कीटनाशक स्प्रे का कार्य बराबर करवाया जा रहा है। जिले में 2 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिलने पर अब बड़े पैमाने पर छिड़काव करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग घर पर रहें! लॉक डाउन का पालन करें।
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.