अशोक कुमार संवाददाता
तिलहर/शाहजहांपुर। प्रदेश की राजनीति का एक पहलू गाय पर निर्धारित है। लेकिन गाय की हालिया स्थिति पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार से यह अपेक्षा न थी। गोवंश का इतना सत्कार इससे पूर्व कभी नहीं हुआ। तहसील सदर के ब्लाक ददरौल में पडने वाली ग्राम पंचायत धन्योरा में पिछले एक माह से आरा ब्लेड तार से दोनो पैरों से घायल जख्मी नंदी पड़ा है। पर प्रशासन सुध नहीं ले रहा राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से चल रहा उपचार एवं चारा पानी की व्यवस्था कई बार कहने पर पशु चिकित्सक एक बार पहुंचकर खानापूरी कर चले आए। दोबारा जाने की आवश्यकता नहीं समझी। राष्ट्रीय बजरंग दल के गौ सेवा प्रमुख अरुण कुमार सिंह लाँक डाउन के चलते हुए भी घर से 15 किलोमीटर दूर पहुंचकर प्रतिदिन हर संभव इलाज एवं चारे पानी की व्यवस्था करते हैं। एक तरफ जहां राष्ट्रीय बजरंग दल सड़कों से घूम घूम कर जख्मी गोवंश को उठाकर अपने द्वारा चलाए जा रहे जख्मी गोवंश आश्रय स्थल पर पहुंचा रहा है इलाज कर सही भी कर चुके हैं वहीं अब तक प्रशासन ने जख्मी गोवंश के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं की है जहां पर जख्मी गौवंश का इलाज हो सके कहने के लिए तमाम गौशाला कागजों पर चल रही हैं परंतु जिंदा गौवंश भी मरने की कगार पर है जख्मी गोवंश तो भगवान भरोसे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.