शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

मोहाली में 63, पंजाब में 277 संक्रमित

मधुसूदन मिस्त्री की रिपोर्ट


मोहाली । सेक्टर-18 की 82 साल की बुजुर्ग की संपर्क में 28 लोगों की रिपोर्ट भी वीरवार को नेगेटिव आई है। बुजुर्ग दर्शना को पहले इलाज के लिए पंचकूला के लिए अलकेमिस्ट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। जिन 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उसमें 82 साल की बुजुर्ग के परिवार के आठ सदस्य शामिल हैं। जबकि अस्पताल के स्टाफ और कांटेक्ट में आए बाकी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुजुर्ग की हालत पहले से अब ठीक है। लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिसके चलते ऑक्सीजन पर रखा गया है। चंडीगढ़ में कुल 27 मरीजों में से 14 ठीक हो चुके हैं। वहीं 13 लोगों का इलाज चल रहा है।पंजाब के फगवाड़ा की छह महीने की रितिका के संपर्क में पीजीआइ के 18 डॉक्टरों समेत कुल 54 लोग संपर्क में आए थे। वीरवार को इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन लोगों में पीजीआइ के पीडियाट्रिक, रेडियोलॉजी और कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के 18 डॉक्टर शामिल थे। जबकि 15 नर्सिग ऑफिसर, 13 स्टाफ अटेंडेंट, दो फिजियोथेरेपिस्ट और छह एक्स रे व रेडियोलॉजी स्टाफ अटेंडेंट शामिल थे। इन सभी 54 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दूसरी ओर कोरोना हॉटस्पॉट मोहाली में वीरवार को दो दिन के बाद कोरोना वायरस का एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। वीरवार को पीजीआई में रितिका ने कोरोना वायरस के चपेट में आने से दम तोड़ दिया था। बच्ची के पिता रामू और उनकी पत्नी के सैंपल बुधवार को जांच के लिए भेजे गए थे। बच्ची के मां-बाप की रिपोर्ट भी वीरवार दोपहर नेगेटिव आई है। जबकि बच्ची के नाना-नानी को होम क्वारंटाइन किया गया है। बच्ची की नानी और नाना की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। अब सवाल यह उठ रहा है कि मासूम बच्ची को आखिरकार कोरोना कैसे हुआ। बच्ची के पिता रामू का कहना है पीजीआइ के डॉक्टरों और नर्सिग स्टाफ से ही उसकी बच्ची को कोरोना हुआ है। इस मामले में पीजीआइ प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है।


जिले में वीरवार को दो दिन के बाद कोरोना वायरस का एक और नया पॉजिटिव मामला सामने आया है। यह केस नयागांव के आदर्श नगर में रहने वाले 30 वर्षीय युवक का है। आदर्श नगर में 17 अप्रैल को पीजीआइ कर्मचारी में कोरोना मिला था जिसके बाद रविवार को उसके घर से चार सदस्य जिनमें उसकी 26 वर्षीय पत्नी, एक महीने की लड़की, 20 साल का साला व 60 साल की सास भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें दो मरीजों को पीजीआइ व दो मरीजों को ज्ञान सागर अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। जिस 30 वर्षीय युवक में कोरोना पाया गया है, वह भी नयागांव की उसी बिल्डिंग में रह रहा था जिसमें पीजीआइ कर्मचारी रहता है। उसके संपर्क में आने पर उसमें कोरोना मिला है। इस बिल्डिंग में कुल 40 कमरे हैं। इस समय 22 परिवार वहां मौजूद हैं जबकि 18 परिवार लॉकडाउन के बाद से अपने-अपने घरों में जा चुके हैं। वीरवार को कोरोना का एक नया मामला सामने आने के बाद अब मोहाली में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 63 तक पहुंच गई है। जबकि 14 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 47 मामले एक्टिव हैं जिनमें दो कोरोना मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। बता दें कि अब तक 1104 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जबकि 45 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...