नई दिल्ली। टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर खास सेवा की शुरुआत की है। इस सेवा के तहत 2जी नेटवर्क के यूजर्स एसएमएस भेजकर और मिस्ड कॉल देकर मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकेंगे। फिलहाल, यह सर्विस हरियाणा के सर्किल में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द इस सेवा को देश के अन्य सर्किल में पेश करेगी। आपको बता दें कि इससे पहले रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए SMS से रिचार्ज कराने की सुविधा को बाजार में पेश किया था।
एसएमएस के जरिए ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज
अगर आप SBI के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में Stopup लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर MPIN और फिर स्पेस देकर मोबाइल नंबर लिखें। अब रिचार्ज की कीमत लिखकर इस 9223440000 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।
अगर आप ICICI बैंक के ग्राहक है, तो आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में MTOPUP लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर के साथ रिचार्ज की राशि एंटर करें और फिर से स्पेस देकर अपने बैंक खाते के अंतिम छह अंक लिखकर इस 9222208888 नंबर पर मैसेज भेज दें। अब आपका मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Axis बैंक के ग्राहक एक एसएमएस के जरिए मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकते है। इसके लिए ग्राहकों को मैसेज बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा। इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि एंटर करें और बैंक अकाउंट की आखिरी 6 अंक लिखकर इस दोनों नंबर में से 9717000002 / 5676782 किसी एक नंबर पर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।Kotak बैंक के ग्राहक REC लिखकर स्पेस दे, फिर मोबाइल नंबर एंटर करें और इसके बाद स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब अपने बैंक अकाउंट के अंतिम 4 अंक लिखकर इन दोनों में से 9971056767 / 5676788 किसी भी एक नंबर भेज दें। इतना करने के बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।IndusInd बैंक के ग्राहक फोन के मैसेज बॉक्स में मोबाइल नंबर लिखें, इसके बाद वोडाफोन या आइडिया लिखें और स्पेस देकर रिचार्ज की राशि लिखें। अब डेबिट कार्ड की आखिरी 4 डिजिट लिखकर इस 9212299955 नंबर पर मैसेज भेज दें। इसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।HDFC बैंक के ग्राहक ऐसे करें मोबाइल रिचार्ज
एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों को ACT< स्पेस VODAFONE/IDEA स्पेस देकर बैंक अकाउंट की आखिरी 5 डिजिट लिखें। इसके बाद FAV< लिखकर मोबाइल एंटर करें और रिचार्ज की राशि लिखकर 7308080808 पर भेज दें। अब ग्राहकों को इस नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी, जिसके बाद मोबाइल नंबर रिचार्ज हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.