बुधवार, 22 अप्रैल 2020

मीडिया-कर्मियों का किया गया स्वागत

अतुल त्यागी


मीडियाकर्मियों को फूल माला पहनाकर किया सम्मानित


हापुड। जनपद हापुड़ के ग्राम सिमरोली में हुआ पत्रकारों का सम्मान सम्पूर्ण भारतवर्ष में लाँकडाउन है। ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन चिकित्सक सफाई कर्मचारी अपना कार्य निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे में पत्रकार बिना किसी स्वार्थ के और बिना किसी सैलरी के अपना दायित्व निभा रहे हैं। लोगों तक छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे में पत्रकारों का भी सम्मान होना अति आवश्यक है।ग्राम सिमरोली निवासी संजय नक्शे वालों ने कहा कि जिस प्रकार का कार्य आज पत्रकार कर रहे हैं, वास्तव में उनको भी सरकार द्वारा 50 लाख का निशुल्क बीमा करना चाहिए क्योंकि यह पत्रकार बिना किसी स्वार्थ के जन सेवा कर रहे हैं। लाॅकडाउन की स्थिति में भी दिन रात जरूरी जन सूचनाओं को जन जन तक पहुंचाने वाले मीडिया कर्मियों का सिमरोली गांव वासियों ने फूल माला पहनाकर व फूल वरसा कर स्वागत किया। योगेंद्र कुमार सैनी सैनी महासभा के जिला उपाध्यक्ष ने कहा इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बने आपातकालीन जैसे हालात में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार बिना अपनी जान की परवाह किये जरूरी खबरों को जनता तक पहुंचाकर विशेष लड़ाई लड रहे हैं जिसके लिए वो बधाई के पात्र है। अतुल त्यागी रिंकू सैनी राजेंद्र सिंह सचिन सिंह मयंक त्यागी स्वागत करने बालों में योगेंद्र सैनी सैनी महासभा के जिला उपाध्यक्ष हेमंत कुमार रामपाल सिंह नन्दकिशोर हनी कुमार छोटू धर्मबीर राकेश कुमार मोहित कुमार संजय कुमार नक्शे वाले अनवी अवनी चमनकली सुनीता गीता रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...