अयोध्या। राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर के निर्माण के नाम पर फर्जी खाता के सहारे अनुदान लेने का मामला रविवार को सामने आया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के फर्जी ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
यह मुकदमा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने कराया है। बता दें, दिल्ली में बने राम मंदिर ट्रस्ट के नाम से ट्विटर अकाउंट व वेबसाइट के जरिए गूगल पे के माध्यम से चंदा मांग रहे थे। ट्रस्ट के लोगो (चिन्ह) को फर्जी वेबसाइड में यूज किया गया है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय के मुकदमा दर्ज कराने के बाद पुलिस जांच में लगी है। महामंत्री चम्पत राय का कहना है कि फर्जी वेबसाइट व ट्विटर अकाउंट से लोगों को सजग रहने की जरूरत है।थाना राम जन्मभूमि में मुकदमा अपराध संख्या 27/2020 , धारा 419, 420 , 463 , 468 , 465 , आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.