शनिवार, 4 अप्रैल 2020

मदद नहीं कर सकते,मजाक मत करो

नोमान का आरोप : गरीब लोग राशन लेकर दुकानों पर बेच रहे है ,नाहिद हसन का हमला मदद नही कर सकते तो ग़रीबों का मज़ाक़ मत उड़ाओ         
सहारनपुर। गंगोह विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे नोमान मसूद ने गंगोह कोतवाली में आयोजित एक मीटिंग में सार्वजनिक रूप से यह आरोप गरीब लोगों पर लगाया है कि वह मुफ्त समाजसेवियों से राशन लेकर दुकानों पर बेच रहे हैं । पूर्व चेयरमैन द्वारा दिया गया यह बेतुका बयान देकर गरीब लोगों का मजाक बनाने का काम किया है क्योंकि सहारनपुर आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो रोजाना की मजदूरी का अपने परिवार का पालन पोषण करते थे लेकिन अब लाकडाउन होने के बाद वह अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं जिसकी वजह से उन लोगों को अपने परिवार को जरूरी सामान उपलब्ध कराने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद के बयान से लोगों में गुस्सा है वही इस पर समाजवादी पार्टी की कैराना विधायक नाहिद हसन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग गरीबों पर यह तोहमत लगा रहे हैं ।कि वह मुफ्त में राशन लेकर बेच रहे हैं ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए उन्होंने कहा कि अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते तो कम से कम उन लोगों का मजाक भी ना बनाएं वहीं सपा विधायक नाहिद हसन ने कहा कि काजी परिवार ने हमेशा से ही गरीब मजदूर लोगों का अपमान करने का काम किया है हमेशा से ही वह लोगों के हकों पर डाका डालते रहे हैं चाहे वह स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए फर्जी तरीके से अपने परिवार के सदस्य का एमबीबीएस में दाखिला कराना हो या ईदगाह पर कब्जा करना हो उन्होंने कहा कि 13 बिघा जमीन से 13000 बिघा जमीन बनाने वालों को शर्म आनी चाहिए कि वह गरीबों की मदद करने के बजाय उनका मजाक बना रहे हैं।आपको बता दें कि गंगोह कोतवाली में एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें कस्बे के सभी जिम्मेदार लोगों ने हिस्सा लिया था बैठक में मुख्य रूप से एस डी एम पुरण सिंह राणा ,गंगोह कोतवाली प्रभारी भगवत सिंह, सीएचसी प्रभारी प्रमोद कुमार, हाजी सलीम कुरैशी ,गँगोह सेवा समिति के सभी सदस्य समेत कस्बे के सभी धार्मिक स्थलों के जिम्मेदार लोग शामिल हुए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...