रायपुर। सड़कों पर लॉकडाउन के बाद भी सुबह से शाम तक आम दिनों की तरह वाहनों की आवाजाही जारी है। सड़क पर वाहनों की रेलमपेल होने से यातायात का दबाव बढ़ गया। लॉकडाउन में प्रशासन ने किराना समेत फल-सब्जी, कापी-किताब, बिजली-पंखे, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, सीमेंट-छड़ समेत जरूरी सामानों की दुकानें दोपहर 3 बजे तक खुलने की छूट क्या दे दी अधिकांश लोग सामान खरीदने के नाम पर घूमने-फिरने लगे हैं।
दोपहिया में तीन-तीन सवारी और चारपहिया में चार से पांच लोग बैठकर फर्राटा भर रहे हैं। शहर में चहल-पहल बढ़ते देखकर ट्रैफिक पुलिस ने सभी चौक-चौराहे का बंद ट्रैफिक सिग्नल भी चालू कर दिया। अफसरों की दलील है कि वाहन चालक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त न हों, इसलिए सिग्नल शुरू कराया गया। इस दौरान ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। शुक्रवार को 27 चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग प्वाइंट लगाकर ऐसे 329 वाहन चालकों को पक?ा। चालान काटकर 1 लाख 8 हजार 3 सौ रुपये का जुर्माना भी वसूला।
बेकाबू उमड़ती भीड़ : शहर के मरीन ड्राइव तेलीबांधा, शकंरनगर रोड, मालवीय रोड, जयस्तंभ चौक, जीई रोड, एमजी रोड, रेलवे स्टेशन रोड, टिकरापारा, संतोषीनगर, पचपेड़ी नाका, रिंग रोड, देवेंद्रनगर, पंडरी रोड समेत अन्य मुख्य जगहों पर सुबह से दोपहर तक आम दिनों की तरह ही वाहन चालक इस तरह से आना-जाना कर रहे है जैसे कि लॉकडाउन खत्म हो गया हो।
स्टेशनरी, इलेक्ट्रानिक्स, आटो पार्ट्स की दुकानों में भीड़ : जून से स्कूल खुलने की तैयारी को ध्यान में रखकर पालक अपने बच्चों के साथ गोलबाजार, सदर बाजार समेत अन्य स्थानों स्टेशनरी दुकानों में कापी-किताब खरीदने पहुंच रहे हैं। पालकों का कहना है कि अपने बच्चों के लिए कापी-किताब के साथ स्टेशनरी सामानों की खरीददारी करने आए हैं, ताकि घर में ही बच्चे पढ़ाई-लिखाई कर सकें। यही स्थिति इलेक्ट्रानिक्स दुकान, मोटर गैराज, आटो पार्ट्स की दुकानों में भी देखी जा रही है।
एमजी रोड की इलेक्ट्रानिक्स, आटो पार्ट्स दुकानों में शुक्रवार को सुबह से लोगों की भारी भीड़ रही। गर्मी बढऩे से लोग बिजली-कूलर, पंखे की दुकानों में भी खरीददारी करते दिखे। लोगों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में कोरोना केस और न आने पर कुछ और दुकानें खुल सकती हैं।
-लॉकडाउन में छूट मिलने से लोग सड़कों पर आम दिनों की तरह आना-जाना कर रहे हैं। गाडिय़ां आपस में न टकराए इसलिए सभी चौराहे की ट्रैफिक सिग्नल शुरू कराया गया है। नियम तोडऩे वाले पर सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है। लोग बेवजह घरों से न निकले, इसकी पूरी कोशिश की जा रही है।
रविवार, 26 अप्रैल 2020
लॉक डाउनः यातायात का बढ़ा दबाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई संदीप मिश्र लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.