गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

लॉक डाउनः शराब पीते पकड़े पुलिसकर्मी

छपरा। बिहार में पूर्ण रुप से शराब बंद है ऐसे में बिहार में कुछ शऱाब माफियाओं का कहर अभी भी जारी है लेकिन लुका-छुपी कर शराब का तस्करी कर रहे है, वही हम आपको बता दे कि बिहार शराब बंद होने के बाद लॉकडाउन में तैनात दो पुलिस कर्मी शराब पिते पकड़े गए, जिसके बाद एसपी साहब ने उन्हें तुरंत निलंबित कर जेल भेज दिया, हम आपको बता दे कि इस समय सभी पुलिस कर्मियों की डीयूटी लॉकडाउन में लोगों की सुरक्ष  के लिए लगाया गया है।


जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कि  बिहार के छपरा जिले में शराब पीते पकड़े गए 2 पुलिसकर्मियों को SP ने निलंबित कर दिया है। SP हरकिशोर राय ने बताया कि दोनों को निलंबित करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। यह काफी गंभीर मामला है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बिहार में शराबबंदी है और दूसरी तरफ दोनों पुलिसकर्मियों ने लॉकडाउन का भी उल्लंघन किया है। जिसे देखते हुए दोनों को जेल भेजा जाएगा, हम आपको बता दे कि नगरा ओपी में तैनात सब इस्पेक्टर जलेश्वर सिंह और चौकीदार संतोष मांझी गौरा ओपी के मझौलिया स्थित पवन टेंट हाउस में बैठकर शराब पी रहे थे। जिसकी जानकारी किसी ने एसपी को दे दी फिर एसपी साहब ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर कार्रवाई शुर कर दी ।


सबसे चकित करने वाली बात यह है कि जब बिहार में पूर्णरुप से शऱाबबंदी है तो फिर पुलिस वाले शराब कहां से पी रहे है, क्या उन लोगों के लिए शराब अगल से मिल रहा है या फिर यहा के शराबमाफियाओं से मिलीभगत है, यह सवाल लोगों के जहन में जरुर चल रहा होगा, लेकिन हम आपको बता दू की अभी भी शराब माफिया महुआ और मिठा से शराब बना रहे है, अभी हालही में पुलिस ने काफी मात्रा में शराब के साथ भढ़्ढियों को नष्ट कर दिया साथ ही 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जबकी 3 लोग भागने में कामयाब रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...