सर्वेंद्र चौधरी
बिजनौर। थाना-मंडावर में स्थित पुलिसकर्मियो को कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि मंडावर थाना श्रेत्र में कुछ गांव में जो गंगा के किनारे है उक्त गांव में कच्ची शराब का करोबार बड़ी जोर शोर से चल रहा है , सूचना पर एेक्शन लेते हुये थाना-मंडावर के गांव ब्रह्मपुरी जो गंगा के किनारे है उक्त गांव के निवासी गंगा के उस पार झाड़ियों में शराब की भट्टि के साथ पकड़े गये पुलिस की तलाश कामयाब हुई।
आखिर कच्ची शराब के माफियां को पुलिस ने दबोच ही लिया ।
गंगा के उस पार थाना मंडावर के एस,एस,आई, प्रमोद कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे ओर गंगा के रेत की झाड़ियों में कच्ची शराब की भट्टि दबोची। शराब निकालते व्यक्तियों ने पूछताछ पर बताया बिट्टू पुत्र मूला, मगन सिंह निवासी ब्रह्मपुरी गांव थाना मंडावर जिला बिजनौर निवासी है। आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया गया है। थाना मंडावर के प्रभारी लव सिरोही जी ने कहा कि थाना-मंडावर श्रेत्र में एेसे कार्य करने वालों को नहीं बक्शा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.