गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

लॉक डाउन पालन हेतु सड़क पर सेना

भैरहवां नेपाल: लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सड़क पर उतरी सेना
महाराजगंज। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के भैरहवां कस्बे में लकडाउन को कड़ाई के साथ पालन कराने के लिए सेना लगा दी गई है। बता दें कि भारत नेपाल सीमा से सटे नेपाल रूपंदेही जिले के प्रमुख कस्बा भैरहवां में लॉक डाउन पालन कराने में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। लोग सड़क पर निकलने लगे थे यहां तक कि दुकाने भी खोलने लगे थे। जिसको देखते हुए नेपाल सरकार ने भैरहवा कस्बे में नेपाली सेना को उतार दिया। सेना के जवान सड़क पर गस्त कर रहे हैं और लाक डाउन का पूरी तरह से पालन करा रहे हैं।
इस संबंध में रूपंदेही जिले के जिलाधिकारी महादेव पन्थले ने बताया है कि लाकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए नेपाली सेना का सहयोग लेना पड़ा है और अब लाक डाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...