अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, मनोज रूहेला रिपोर्टर देहात
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र गाँव छपकोली मे लॉक डाउन का किया जा रहा है पूर्ण रूप से पालन,थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तम सिंह राठौर ने गाँव गाँव जाकर किया निरक्षण,छपकोली गाँव में राशन डीलर ने भी किया पूर्ण रूप से लॉक डाउन का पालन,राशन को वितरण करते समय शासन व प्रशासन के दिये गये निर्देश का सम्मानपूर्वक किया पालन व सरकार द्वारा जनता को मिली आर्थिक सहायता का भी पहुँचाया लाभ गाँव समाज के लोगो ने राशन डीलर की करी प्रसंसा गांव में हर सम्भव किया जा रहा है। लॉक डाउन का पालन,वर्तमान ग्राम प्रधान ने किया ऐलान बहार से आने वाले व्यक्तियों पर होगा पांच हजार रुपये का जुर्माना,गाँव वालों को दी चेतावनी,यदि किसी व्यक्ति ने की लापरवाही तो की जायेगी कानूनी कार्यवाही,बाहर से आने वाले व्यक्तियों को यदि किसी ग्राम वासी ने घर मे रखने की दी पहना तो उसके साथ साथ घर में रखने वाले व्यक्तियों पर भी होगा जुर्माना।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.