बुधवार, 1 अप्रैल 2020

लापरवाह इंस्पेक्टर दरोगा निलंबित

बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। लापरवाह और वेईमानों के कृत्यों से सख्त नफरत रखने,उन्हें सजा देने में निःसंकोच सजा देने दृढ़ विश्वासी ,तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस कप्तान सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा अपने मातहतों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर लापरवाहों एवं वेइमानों को तत्काल सुधरने की चेतावनी दी है।
बता दें कोतवाली इंस्पेक्टर बच्चेलाल प्रसाद, चौकी इंचार्ज बहादुर गंज, मनीष सिंह और दो सिपाहियों को एसएसपी सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।एसएसपी ने बताया  कि सोमवार सुबह साऊथ मलाका चौराहे के पास सरेराह दो युवतियों से छिनैती की कोशिश हुई थी। जिसमें क्षेत्रीय पुलिस की लापरवाही बरतने का मामला प्रकाश में आने पर इंस्पेक्टर, दरोगा और बीट के सिपाहियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाही की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी , प्रयगराज सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने यह कार्वाही कर बेइमानों, लापरवाहों को उनके कृत्यों में सुधार लाने की प्रेरणा / संदेश / चेतावनी भी दे डाली है। कप्तान की यह कार्यवाही, सुघरों अन्यथा कर्मदण्ड भुगतने की कहावत को चरिचार्थ कर रही है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार

टेलीफोन एक्सचेंज मामलें में आरोपी गिरफ्तार  विजय भाटी  गौतमबुद्ध नगर। नोएडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध अंतरराष्ट्रीय टेलीफोन...