शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 16 पर केस

क्वारंटीन सेंटर से भागे 16 लोग, केस दर्ज


टांडा। हंसवर थाना क्षेत्र के तीन प्राथमिक विद्यालयों में क्वारंटीन किए गए 16 नागरिक मंगलवार को अचानक भाग गए। ये सभी अन्य प्रांतों से यहां आए थे। इनके फरार होने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। सभी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया। बाद में वे सभी वापस अपने-अपने क्वारंटीन सेंटर पहुंच गए।
हंसवर के ग्राम हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर व प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर साबुकपुर को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। एहतियात के तौर पर गैर प्रांतों से आए यहां तमाम ग्रामीणों को क्वारंटीन किया गया है। इस बीच मंगलवार को तीनों विद्यालयों में क्वारंटीन किए गए अलग अलग 16 ग्रामीण फरार हो गए।
इसमें हरदासपुर प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन किए गए जिलाजीत, दिनेश, बलराम, राजू, संतोष कुमार, शैलेंद्र, मिथुन, अनूप, जबकि प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर में क्वारंटीन किए गए मूलचंद, रोशन प्रजापति, पुरुषोत्तम, गिरिजेश, अजीत तथा प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर साबुकपुर से सचिन गौड़ व अंकित गौड़ शामिल हैं। थाने के एसआई शिव सिंह पाल ने बुधवार को तीनों केंद्रों पर पहुंचकर मौके का जायजा लिया। सभी फरार 16 नागरिकों के परिवारीजनों से मुलाकात कर उन्हें तत्काल क्वारंटीन सेंटर बुलाए जाने का निर्देश दिया।
उधर, क्वारंटीन सेंटर से फरार ग्रामीणों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष श्रवण सिंह ने बताया कि क्वारंटीन सेंटर से नदारद ग्रामीणों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। बाद में सभी संबंधित नागरिक सेंटर पहुंच भी गए।


डेली मार्केट में नहीं हो रहा लॉकडाउन का पालन


 अंबेडकरनगर। कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में जारी 21 दिवसीय लॉकडाउन का शहर के कई स्थानों में भलीभांति पालन नहीं हो पा रहा है। इसी क्रम में अगर हम शहर के डेली मार्केट की बात करें तो यह अक्सर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ती दिखाई पड़ जाती हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा सब्जी विक्रय के लिए शहर के स्थानों को निर्धारित कर दिए जाने के बाद से यहां सब्जी की बिक्री हो रही है मगर आलू प्याज आदि का थोक कारोबार  नवीन सब्जी मंडी सिझोली शहजादपुर अकबरपुर से होता है। इसके अलावा डेली मार्केट से फलों की भी बिक्री होती है। खरीददारी के लिए पूर्वाह्न यहां लोगों की भीड़ उमड़ जाती है। सुबह नौ बजे का समय है जब यह संवाददाता डेली मार्केट पहुंचा को वहां खरीददारों की भी भीड़ दिखाई। इस क्रम में शारीरिक दूरी के सिद्धांत का भी पालन नहीं हो रहा थे।  यही नहीं यहां पर फालतू लोगों  को  टहलते हुए देखा गया जो बिना किसी काम के सड़क पर टहलते हुए पाए गए प्रशासन द्वारा इन पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा। जो चिंतनीय विषय है। यही स्थिति चौक शहजादपुर से पुलिस चौकी तक देखी जा सकती है।


पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध फिर भी पास युक्त वाहन से हो रही सप्लाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान उत्तर प्रदेश में पान मसाला और गुटखा की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया. सरकार ने प्रदेश में गुटके का निर्माण और भंडारण के साथ वितरण पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सीएम योगी ने ये फैसला किया है.
सरकार का मानना है कि लोग पान मसाला और गुटखा खाकर सड़कों पर गंदगी करते हैं. खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत ये फैसला लिया गया है. इस संबंध में आयुक्त खाद्य एवं सुरक्षा की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। सूत्रों की माने तो शहर में देसी गुटखा के कारोबारियों द्वारा निर्माण कार्य भी चल रहा है और  पास युक्त वाहन से बाजारों में सप्लाई भी की जा रही है प्रशासन को नियंत्रण रखने के लिए  पास युक्त माल बाहको को चेक करना चाहिए।
 जिससे प्रतिबंधित सामानों की बिक्री पर रोक लगाई जा सके और ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के ऊपर कार्यवाही की जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...