अतुल त्यागी
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के एक मोहल्ले में उस समय सनसनी फैल गई। जब अचानक दो से तीन युवक पैरों से चलने में अपाहिज हो गए और क्षेत्र में पैरों से कोरोना संक्रमण फैलने की चर्चा होने लगी।
आपको बता दें कि जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला वैशाली कॉलोनी की गली नंबर चार में। उत्तराखंड निवासी 17 लोग फरवरी माह से अमरोहा से आकर यहां किराए पर रह रहे है। आज अचानक क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब क्षेत्र के लोगों को अचानक दो से तीन लोगों के एक साथ पैरों के कमजोर होने से अपाहिज होने की बात सामने आई। कोरोना संक्रमण महामारी के चलते क्षेत्र में पैरों के रास्ते कोरोना संक्रमण का खतरा देख लोगों में भय का वातावरण व्याप्त हो गया सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम व उप जिलाधिकारी सदर के साथ मौके पर पहुंच गई तथा जांच में जुट गई। हमारे जिला प्रभारी मुकेश सैनी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉक्टर दिनेश खत्री से जब इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि पैरों में इंफेक्शन होने के चलते दो से तीन लोगों के पैर कमजोर होने की बात सामने आई है कोरोना संक्रमण जैसी कोई भी बात सामने नहीं आई है फिलहाल इनको दवाई उपलब्ध कराते हुए उपचार की व्यवस्था की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.