गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

क्षति पूर्ति के लिए 9 से 4 तक चलेंंगे स्कूल,

रांची। कोरोना को लेकर लागू लॉकडाउन में सरकारी स्कूलों के बंद रहने की अवधि में बच्चों की बाधित हुई पढ़ाई की क्षतिपूर्ति की जाएगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव ने इस संदर्भ में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा निदेशक से प्रस्ताव मांगा है। उन्होंने इस बाबत ठोस कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया है।


प्रधान सचिव ने बच्चों की लंबित पढ़ाई पूरा करने के लिए लॉकडाउन की समाप्ति के बाद ग्रीष्मावकाश को शामिल करते हुए स्कूलों को खोलने की तिथियां तय करने का निर्देश दिया है। साथ ही स्कूलों में कार्य अवधि एक घंटे बढ़ाने और स्कूल की अवधि सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक करने पर विचार करने को कहा है। वर्तमान में स्कूलों का संचालन सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक हो रहा है। जबकि गर्मी में इसका संचालन सुबह साढ़े छह से साढ़े ग्यारह बजे तक होता है। प्रधान सचिव ने स्कूल बंद अवधि में मिड डे मील की क्षतिपूर्ति के रूप में बच्चों को निर्धारित मात्रा में चावल व राशि भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पारा शिक्षकों के नियमितीकरण, प्राइवेट स्कूलों में फीस निर्धारण, आरटीई आदि से संबंधित कोर्ट केस में आवश्यक पूरक शपथपत्र भी न्यायालय में शीघ्र दायर करने का निर्देश दिया है। इसी तरह उन्होंने सभी शिक्षकों, पारा शिक्षकों, कर्मियों व अनुबंध कर्मियों का मार्च व अप्रैल माह का वेतन भुगतान समय पर सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...