शनिवार, 18 अप्रैल 2020

कोटेदारों ने लिया लॉक डाउन का लाभ

मऊगंज घुरेहटा के कोटेदार की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे गरीब कार्डधारी


प्रशासन मौन सुबह से कोटेदार का इंतजार में कोटे के सामने जुटी भीड़


एस डी एम मऊगंज से शिकायत करने पहुंची भीड़


लोगो ने कहा 10 किलो की जगह 08 किलो राशन दिया जा रहा खाद्यान्न


शोषण में उतारू लापरवाह कोटेदारों के खिलाफ प्रशासन को तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने से ही अव्यवस्था में सुधार सम्भव


रीवा। जनपद की तहसील मऊगंज एवं नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 यूनियन बैंक के समीप स्थित कोटे के कोटेदर की लापरवाही का खामियाजा गरीबो को इस कठिन घड़ी में भी भुगतना पड़ रहा है। लोगो ने बताया कि कोटेदार राजेंद्र सिंह का रवैया पूर्ववत बना हुआ है। लोगों की माने तो कोटेदार एक दो दिन कुछ समय के लिए कोटा खोलने के बाद आज से कोटा बन्द कर गायब हो गये हैं। इस दौरान कोटेदार द्वारा 10 किलो की जगह 08 किलो खाद्यान्न दिया जा रहा है जब कम देने की बात कही जाती है तो लोगो से काफी अभद्रता भी का जा रही है।
जहाँ पर कोटा के सामने खाद्यान्न के लिए लोगो की भारी भीड़ जुटी रही है। जब इंतजार करते हुए जब सभी हितग्राही थक गये तो अपनी शिकायत लेकर एस डी एम मऊगंज माला त्रिपाठी से मिले और अपनी आप बीती सुनाई है।
अब आगे देखना होगा इस तरह की लापरवाही बरतने बालो के खिलाफ प्रशासन क्या कदम उठाता है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...