सरकार ने कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया के लिए जारी किए ये निर्देश
अमरावती। आंध्र प्रदेश सरकार ने कॉलेजों में दाखिले के लिए सभी विश्वविद्यालयों को एक जरूरी निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक शैक्षणिक के लिए कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी की जाए। इस संबंध में सरकार ने कहा है कि सभी विश्वविद्यालयों से कहा कि संबंद्ध सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी डिग्री कॉलेजों को कॉलेजों को इस बारे में सूचना दे दी जाए। इसके अलावा सरकार ने कहा कि विश्वविद्यालयों को आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (APSCHE ) द्वारा विकसित ऑफिशियल लिंक पर कॉलेजों की जानकारी साझा करनी होगी। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से लिया है। सरकार के निर्देशानुसार सभी कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करके 5 मई 2020 तक कॉलेज को भेज सकते हैं। इसके बाद कॉलेज के अधिकारियों को भरे हुए आवेदन पत्र की एक कॉपी, निर्धारित दस्तावेजों के साथ APSCHE के सचिव और दूसरी कॉपी संबंधित विश्वविद्यालय के डीन को 7 मई, 2020 से पहले भेजनी होगी। जल्द ही वैरीफिकेशन शेड्यूल जारी किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.