मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर भ्रांति

नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की बीते दिनों हुई दिल की सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है। मामले में दक्षिण कोरिया ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इतनी भी उनकी तबीयत खराब नहीं है।


दरअसल, किम जोंग उन बीते कई दिनों से सार्वजनिक कार्यक्रमों में नहीं आ रहे हैं। सीएनएन के रिपोर्ट के मुताबिक दिल के ऑपरेशन के बाद से उनकी हालत और खराब हो गई है। वहीं दक्षिण कोरिया के अखबार डेली एनके के मुताबिक, वे 12 अप्रैल को हुए ऑपरेशन के बाद से देश के पूर्वी तट स्थित माउंट कुमगेंग स्थित रिसार्ट में आराम फरमा रहे हैं।इधर उत्तर और दक्षिण कोरिया की सरकारों ने किन जोंग उन की तबीयत खराब होने की बात को खारिज करते हुए कहा कि इसे खारिज किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...