रविवार, 26 अप्रैल 2020

खबर के बाद बौखलाई स्थानीय पुलिस

पुलिसकर्मियों की पिटाई की ख़बर छपने से बौखलाए इंस्पेक्टर व एसएसआई


मीडियाकर्मियों की कोतवाली में एंट्री पर लगाई रोक


बेहट(सहारनपुर)। पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की व हमले की खबरें प्रकाशित होने से गुस्साए बेहट कोतवाली इंस्पेक्टर आनंद देव मिश्र ने मीडियाकर्मियों के लिए अनोखा फ़रमान जारी किया है।
दरअसल, कोतवाली बेहट कस्बे में खड़ी प्राइवेट बस से चोरों ने बैटरे चोरी कर लिए थे। पीड़ित ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा था।। चोर से पूछताछ के बाद  पुलिस ने कस्बे की ही इंदिरा कालोनी में एक महिला के घर दबिश दी थी जहां पुलिसकर्मियों पर बर्तनों से हमला करने के साथ ही जमकर अभद्रता भी की गई थी.! जिसकी ख़बर अखबारों में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी। अखबारों में पुलिस पर हमले की ख़बर प्रकाशित होने के बाद कोतवाली इंस्पेक्टर ने पत्रकारों के कोतवाली में आने पर रोक लगा दी। एक ओर तो लॉकडाउन के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों के साथ साथ मीडियाकर्मी भी जान हथेली पर रखकर जनता को खबरों से रूबरू करा रहे है ऐसे में बेहट पुलिस का यह फ़रमान गले नही उतर रहा। क्या पुलिसकर्मियों के खिलाफ ख़बर छापने पर कोतवाली में मीडियाकर्मियों की एंट्री बैन की जा सकती है।
कोतवाली में चस्पा किए गए नोटिस में लिखा गया है कि कोरोना वायरस से संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिग का पालन किया जाना आवश्यक है, अब सवाल यह उठता है कि क्या कोरोना का संक्रमण आज से ही शुरू हुआ है, या फिर कोरोना संक्रमण की आड़ में पुलिसकर्मियों पर हमले की ख़बर छपने की चिढ़ उतारने का फार्मूला अपनाया है।


रिपोर्ट:- शेख़ परवेज़/खुर्शीद आलम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...