एस के विरमानी
उखीमठ। इस यात्रा वर्ष द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट 11 मई को खुलेंगे। कार्यक्रम निम्नवत है।7 मई को भगवान मदमहेश्वर गर्भगृह से सभा मण्डप में ।
8 मई को पारम्परिक छाबड़ी 9 मई ऊखीमठ से रात्रि विश्राम हेतु रांसी के लिए प्रस्थान,10 मई को रात्रि विश्राम हेतु रांसी से गौंडार। 11 मई को गौंडार से मदमहेश्वर धाम प्रस्थान एवं 11 मई को ही सिंह लग्न में आम भक्तों के दर्शन हेतु कपाट खोल दिए जायेंगे। तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस यात्रा वर्ष 20 मई को खुलेंगे कार्यक्रम निन्नवत है।18 मई को मक्कुमठ में पूणखी एवं रात्रि विश्राम भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ में 19 मई को भूतनाथ मन्दिर मक्कुमठ से रात्रि विश्राम हेतु चोपता ।
20 मई को चोपता से तुंगनाथ मंदिर एवं 20 मई बुधवार को कर्क लग्न अश्वनि नक्षत्र 11:30मिनट पर भगवान तुंगनाथ जी कपाट आम भक्तों के लिए खोल दिए जायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.