झगड़े से तंग आकर फाँसी पर झूली विवाहिता
करारी थाना क्षेत्र में विवाहिता की मौत पर चर्चाओं का बाजार गर्म
करारी कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने साड़ी के पल्लू से पशु बाड़ा में फांसी लगा कर जान दे दिया है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना क्रम के मुताबिक इब्राहिम पुर गांव की विवाहिता सुशीला देवी का शव पशु बाड़ा में फंदे से लटक रहा था विवाहिता की आत्महत्या का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।विवाहिता के सुसर राम पाल का कहना है कि उनकी छोटी बहू सुशील देवी से आए दिन उसकी जेठानी से झगड़ा होता था किन्तु किसी तरह से ससुर राम पाल इस झगड़े को शान्त करा देते थे। लेकिन बीते दिन फिर दोनों में झगड़ा हुआ था और राम पाल ने बताया कि बीती रात उनकी छोटी बहू सुशीला देवी ने छत के चूल्ले से दरवजा बन्द करके आत्म हत्या करने जा रही थी तभी ससुर ने किसी तरह मनाया और मामला शांत हो गया।
किन्तु आज शनिवार की सुबह करीब 8.30 बजे जब ससुर राम पाल ने अपने पशु बाड़ा की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बहू सुशीला देवी ने अपने आप को अपने साड़ी के पल्लू से धन्नी में फांसी का फंदा बनाकर झूल गई। जिसे देखकर ससुर राम पाल के होश उड़ गए और गांव में इस घटना को सुनकर लोगो में सनसनी मच गई।
इस घटना कि जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली तो मौके पर अरका पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार राय एवम् करारी थाना यस ओ पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुशील कुमार दिवाकर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.