नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की स्थिति फिलहाल पूरे देश में 14 अप्रैल 2020 तक रहेगी। ये सवाल सभी के मन के उठ रहा है कि क्या लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ेगी.. स्कूल-कॉलेज कब शुरू होंगे। इस सवाल को लेकर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्थिति स्पष्ट की है। HRD मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संकट परिस्थिति की 14 अप्रैल 2020 को समीक्षा की जाएगी और इसके बाद ही स्कूल-कॉलेज दोबारा खोलने को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित है, जो 14 अप्रैल 2020 तक चलेगा। आगे की स्थिति के लिए 14 अप्रैल को समीक्षा होगी। HRD मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की सुरक्षा सरकार के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारा मंत्रालय ये सुनिश्चित करने के लिए तैयार है कि यदि स्कूल-कॉलेज को 14 अप्रैल के बाद भी बंद रखने की जरूरत पड़ी तो छात्रों को पढ़ाई लिखाई का कोई नुकसान नहीं हो। पर कोई भी फैसला लेने से पहले सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा।
गौरतलब है कि देश में 21 दिन के लिए लागू लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने पर HRD मंत्रालय बैठक करेगा। 14 अप्रैल के बाद की स्थिति के लिए मंत्रालय की योजना को लेकर मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहा कि इस समय कोई भी फैसला करना मुश्किल है। पहले स्थिति की विस्तृत समीक्षा की जाएगी और फिर कोई फैसला किया जाएगा कि स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं या उन्हें कुछ और समय के लिए बंद रखना जरूरी है।
बता दें कि देश में डेढ़ लाख स्कूलों के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों में 40 हजार से ज्यादा कॉलेज और 12 हजार उच्च शिक्षण संस्थान हैं। मंत्री ने बताया कि फिलहाल दीक्षा और स्वयं जैसे विभिन्न सरकारी प्लेटफार्म के जरिए बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। जिससे बच्चों की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश की जा रही है।
सोमवार, 6 अप्रैल 2020
कब खुलेंगे स्कूल-कॉलेज ?
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया
डीएम ने 'वन स्टाफ सेंटर' का निरीक्षण किया मदन कुमार केसरवानी कौशाम्बी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरक...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.