बुधवार, 8 अप्रैल 2020

कार के टायर पर किया हाथ साफ

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


लॉक डाउन में भी चोरों के हौसले बुलंद चोरों को नहीं है साशन व प्रसाशन का कोई डर नही, शिवपुरी में घर के बाहर खड़ी कार से टायरों पर किया हाथ साफ


हापुड़। सिटी कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला,हापुड़ शहर शिवपुरी में चोर ने घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार में किया हाथ साफ,गाड़ी के टायरों पर किया हाथ साफ,शिवपुरी क्षेत्र में पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश शर्मा जी, की खड़ी संट्रो कार मंगलवार की रात को चोरों ने किया हाथ साफ,सेंट्रो गाड़ी के पिछले के दो टायरों को खोलर हुए चोर फरार ,सुबह देख दी पुलिस को सूचना,सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस मौके पर। घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधर पर की जा रही है। जाँच पड़ताल,देर रात दो बजे के लगभग दिया घटना को अंजाम,हैरत की बात ये है कि इस वक़्त लॉकडॉउन है। घरों से निकलने पर सख्ती है। गली गली पुलिस का कड़ा पहरा है। लेकिन फिर भी एक कार में बैठ कुछ लोग रात में सड़क पर निकलते हैं और चोरी कि वारदात को अंजाम देते हैं। ये पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाता है। ये वारदात शिवपुरी की मेन रोड पर होती है,आधे घंटे तक चोर वहां रहते हैं और टायर निकाल कर फरार हो जाते है जबकि रात में भी पुलिस यहां पेट्रोलिंग करती है उसके बावजूद अगर चोर इस तरह की वारदात को अंजाम देते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...