अतुल त्यागी
लाॅकडाउन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे बसपा कार्यकर्ता
13 दिनों से प्रतिदिन लोगों तक पहुंचा रहे खाना
हापुड। लाॅकडाउन में सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए बसपा कार्यकर्ता पिछले 13 दिनों से शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 500 असहाय लोगों को भोजन की व्यवस्था करा रहे हैं। देशभर में चल रहे लाॅकडाउन की आपातकालीन स्थिति में शासन प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक दल भी जरूरतमंद लोगों की मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी क्रम में पिछले 13 दिनों से जनपद इकाई बसपा के कार्यकर्ता शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास असहाय जरूरतमंदों लोगों को प्रतिदिन खाना पहुंचा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशनुसार व माननीय जिलाध्यक्ष डा ऐ के कर्दम जी के नेतृत्व में बसपा के कार्यकर्ता जरूरतमंदों लोगों की हर प्रकार से मदद कर रहे हैं। साथ ही सभी को सामाजिक दूरी बनाकर लाॅकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने की अपील कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.