सोमवार, 13 अप्रैल 2020

जिला प्रशासन ने लिया स्थिति का जायजा

कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं सुरक्षित करने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की निरंतर कार्यवाही


मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा आज अपने भ्रमण के दौरान दो स्थानों पर पहुंचकर क्वॉरेंटाइन सेंटरों का किया गया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को संचालन के संबंध में दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश


गौतम बुध नगर। कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस से बचाव एवं इसके संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. के द्वारा विगत दिवस जनपद में संचालित कोरेंटाइन सेंटरों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे ताकि कोरेंटाईन सेंटरों पर एडमिट सभी व्यक्तियों को प्रोटोकॉल के अनुसार सुविधाएं साफ-सफाई तथा आवश्यक कार्रवाई सुरक्षित रहे। इस श्रंखला में आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा जनपद में कोरेंटाइन सेंटर के रूप में संचालित गौतम बुद्ध नगर यूनिवर्सिटी के अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास एवं गलगोटिया कॉलेज में संचालित कोरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय अनुसूचित जनजाति छात्रावास में नायब तहसीलदार सदर एवं प्रभारी श्रीमती डॉ शशि कुमारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा संचालन में आ रही कमियों को दृष्टिगत बात की गई। प्रभारी को यथा आवश्यक कार्य संचालन के निर्देश दिए गए। गलगोटिया कॉलेज के निरीक्षण के समय वहां के नोडल अधिकारी संबंधित मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी भी निरीक्षण के समय उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संचालन में आ रही कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय अनुसूचित जनजाति छात्रावास में कुल 58 व्यक्ति एवं गलगोटिया छात्रावास में कुल 111 एडमिट थे। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान दोनों सेंटर पर प्रोटोकॉल के अनुरूप सफाई व्यवस्था एवं सभी एडमिट व्यक्तियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं ताकि प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वॉरेंटाइन सेंटर संचालित रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने भ्रमण के दौरान संबंधित अधिकारियों को यह भी स्पष्ट किया कि इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा भी संबंधित अधिकारियों को लिखित में आदेश निर्गत किए गए हैं। अतः कोई भी अधिकारी गण क्वॉरेंटाइन सेंटर के संचालन में अपने स्तर पर लापरवाही नहीं बरतेंगे। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित होगी। प्रमुख स्थलों पर निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज अधिकारी भी उपस्थित रहे। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुध नगर।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...