नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस का कहर जारी है। संपूर्ण लॉकडाउन होने के बाद भी देश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। झारखंड में भी इस महामारी के कारण हाहाकार मच गया है। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में पहली मौत का मामला सामने आया है। झारखंड के बोकारो में कोरोना संक्रमित 75 साल के एक बुजुर्ग का गुरुवार सुबह निधन हो गया।
बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है। झारखंड में कोरोना से यह पहली मौत है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। राज्य में बुधवार देर रात कोरोना वायरस के नौ पॉजिटिव मामले सामने आए। इसमें से बोकारो के एक संक्रमित मरीज की बुधवार देर रात को मौत हो गई। इस तरह झारखंड में कोरोना से पहली मौत की खबर बोकारो से आई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.