जयपुर में 35 लाख की अवैध शराब जब्त
आवश्यक सामान की सप्लाई की आड़ में तस्करी का खेल
जयपुर। राजस्थान में लॉकडाउन के दौरान भी शराब माफियाओं का तस्करी का खेल जारी है। लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों को पुलिस नाकों पर नहीं रोके जाने के आदेश का फायदा उठाते हुए शराब माफिया तस्करी में जुटे हैं। शराब तस्करी करने वाली ऐसी एक अंतरराज्यीय गैंग के खिलाफ जयपुर ग्रामीण पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं।पुलिस ने गैंग का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है।
ट्रक से शराब पिकअप में लोड की जा रही थी शराबः ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के अनुसार पुलिस ने चंदवाजी थाना इलाके में करीब 35 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद की है। यह अवैध शराब में ट्रक और पिकअप में भरी हुई थी। ट्रक से शराब पिकअप में लोड की जा रही थी. पुलिस ने शराब को जब्त करने के साथ ही 1 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप में सब्जियों के नीचे छिपाये गए अवैध शराब के 50 कार्टन ट्रक में भरे 873 कार्टन बरामद किए हैं। पुलिस ने मौके से शराब तस्कर रामजीलाल जाट (40) को गिरफ्तार किया है। वह जयपुर जिले के नेवटा थाना इलाके का रहने वाला है। बेहद शातिराना अंदाज में कर रहे थे तस्करीः एसपी शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन में आवश्यक सामान जैसे खाद्य सामग्री, दूध, सब्जी, मेडिकल आदि का परिवहन करने वाले मालवाहक वाहनों को नहीं रोकने का आदेश हैं।शराब तस्कर इसी बात का फायदा उठाते हुए एक ट्रक पर एसेंशियल सर्विस का पर्चा चिपका कर शराब तस्करी कर रहे थे। इन्होंने इसके लिए सेनेटाइजर के रॉ-मटेरियल की सप्लाई के लिए पंजाब के अंबाला जिला मजिस्ट्रेट की स्वीकृति-पत्र बनवा रखा था। इसकी आड़ में ये छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली शराब को तस्करी के जरिये राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में थे। पिकअप में भी सहायक पुलिस आयुक्त चौमू से सब्जी सप्लाई करने का स्वीकृति का पत्र मिला है। शराब की कार्टन को सब्जी के खाली कैरेट से ढककर छुपाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.