RSS भी जुटा जरूरतमदों को भोजन राशन मास्क सैनेटाइज़र आदि का वितरण करने में ।
संघ ने जरूरतमंदो की मदद के लिए नगरों व ब्लॉक में व्यापक योजना की है तैयार :- किसलय
रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी कोरोना वायरस से लड़ाई में जुटा हुआ है संघ लोकडाउन में मजदूरों,किराये का कमरा लेकर रह रहे छात्रों को व जरूरतमदों को भोजन,रासन,मास्क,सैनेटाइज़र आदि का वितरण कर रहा है। स्वयंसेवक शहर से लेकर गांव तक लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग व लोकडाउन की अहमियत भी बता रहे है। आरएसएस के उत्तराखंड प्रान्त प्रचार प्रमुख किसलय कुमार ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिये लॉकडाउन व सोशल डिस्टनसिंग ही एकमात्र उपाय है । ऐसे में संघ ने जरूरतमंदो की मदद के लिए नगरों व ब्लॉक में व्यापक योजना तैयार की है। रुड़की नगर व आसपास में प्रत्येक बस्ती में 80 प्रशिक्षित संघ के कार्यकर्ता जिनकी टोली में 10 से 15 तक कार्यकर्ता अपनी अपनी शाखा छेत्रो में सेवा कार्य कर रहे है। अभी तक 820 परिवारों को राशन किट दी गई है, 2600 तैयार भोजन पैकेट , 25 घुमंतू परिवारों को खाद्य सामग्री दी गयी, 850 मास्क वितरित किये गए , 380 सेनेटाइजर जरूरतमंदों को वितरित किये गए इसी के साथ ही पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की दृष्टि से 50 कार्यकर्ता आवश्यकता अनुसार लगे हुए है। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों का सम्मान शहर में अनेक स्थानों पर मास्क, सेनेटाइजर, फल व पुष्प वर्षा करके किया जा रहा है। आकश्मिक सेवाओ के लिए प्रशाशनिक सहयोग प्रदान करने के लिए 10 स्वयंसेवक सुचिबध किये गए है। वृद्धजनों व असहायो को आवश्यक सामग्री व दवाई आपूर्ति के लिए 30 स्वयंसेवक सेवा में लगे है। दुकानों पर गोले आदि बनाने के लये 43 कार्यकर्ताओ ने सहयोग किया है इसके साथ ही शाखाओ ने लॉकडाउन का प्रचार करने के लिए लाउडस्पीकर से भी समाज को सूचित किया है इसके अलावा स्वयंसेवक इलाको को सनेटाइज़ भी कर रहे है साथ ही संघ का संगठन सेवा भारती के माध्यम से पुलिस के वाहनों को व ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को भी सनेटाइज़ कर रहा है । कच्चे राशन की आवश्यकता वाले परिवरों को चिन्हित कर उन तक रासन पोहोचाया जा रहा है घुमंतू पशुओ के लिए गौसेवा विभाग द्वारा चारे की व्यवस्था की जा रही है इस अभियान में डॉ बृजपाल, प्रवेश , तेजपाल , विवेक, राजपाल, संजय कक्कड़, नर सिंह , अमित, अंग्रेशपाल, क्रांति, त्रिभुवन , बालेश , महेंद्र काला , अनुज , रमेश , वीरेंद्र , मयंक भाटिया , वंशज, जलसिंह , प्रवीण ,अमित,जितेंद्र,सोनू, अरविंद , मनोज , मोहित अग्रवाल , सुशील मधोक , राजेश , डॉ विनोद , सुधांशु वत्स , अवनीश , आकाश , संजीव , अनिल गोयल , नितिन , नवीन , सहदेव , संजय कुमार आदि कार्यकर्ता लगे हुए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.