शनिवार, 25 अप्रैल 2020

जम्मू-कश्मीर में संक्रमितो की संख्या-468


कोरोना से जम्मू में बुजुर्ग की मौत, अब तक 6 लोगों की जा चुकी है जान


श्रीनगर। कोरोना वायरस से जम्मू-कश्मीर में भी मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में 70 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की शनिवार को कोविड-19 के कारण मौत हो गई। यह इस केंद्र शासित प्रदेश में कोरोना वायरस से होने वाली छठी मौत है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले के तंगमर्ग इलाके के रहने वाले इस व्यक्ति की शनिवार सुबह यहां बेमिना के एसकेआईएमएस अस्पताल में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज को 13 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के कारण यह छठी मौत है। बता दें कि जम्मू में एक और कश्मीर में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार देर रात के जम्मू कश्मीर में 14 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही प्रदेश में कुल संक्र​मित मरीजों की संख्या 468 हो गई है। इन मरीजों में से 411 संक्रमित मरीज कश्मीर से हैं जबकि 57 संक्रमित जम्मू से हैं।जम्मू कश्मीर से एक अच्छी खबर ये है कि यहां पर मरीजों की ठीक होने का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। अब तक 109 मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा चुका है। इसमें कश्मीर संभाग से 92 जबकि जम्मू से 17 मरीज हैं। शुक्रवार को भी 17 कोरोना मरीजों को ठीक कर घर भेजा गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...