शुक्रवार, 24 अप्रैल 2020

इटलीः 24 घंटे में 2646 संक्रमित

रोम। इटली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में जांच में 2,646 रोगियों में कोरोना पाजिटिव पाया गया है। इसमें 40 फीसद मामले लोम्बार्डी क्षेत्र से जुड़े हैं। इस क्षेत्र में दो महीने पूर्व केवल दो महिलाओं में कोरोना की पुष्टि हुई थी। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के रूप में देखा जा रहा है। ऐसे में यह उम्‍मीद की जा रही है कि लंबे समय से चले आ रहे राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन कुछ ढील दी जा सकती है। 


1.4 फीसद की दर कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 


इटली में कोरोना वायरस के रोगियों में इजाफा 1.4 फीसद की दर से हुई है। हालांकि, इसे कोरोना के राष्‍ट्रव्‍यापी प्रसार में गिरवाट के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। इससे यह उम्‍मीद की जा रही है कि देश में राष्‍ट्रव्‍यापी लॉकडाउन को थोड़ा शिथिल किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इसकी घोषणा देश के प्रीमियर गिउसेप कॉन्टे कर सकते हैं। इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 25,549 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी में 464 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 934 लोगों में से 117 लोगों को गहन चिकित्‍सा में रखा गया है। इटली में कोरोना रोगियों की संख्‍या बढ़कर 189,973 के पार पहुंच गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...