सोमवार, 20 अप्रैल 2020

इटली में मौत के आंकड़ों में आई कमी

रोम। इटली में नोवेल कोरोना वायरस से रोज मरने वालों की आधिकारिक संख्या रविवार को 433 तक घट गई। यह एक सप्ताह में रोज होने वाली मौतों का सबसे छोटा आंकड़ा है। फरवरी में इटली में कोरोना वायरस संकट की शुरुआत हुई थी। इसके बाद से सिविल प्रोटेक्शन सर्विसेज द्वारा दर्ज की गई मौतों की कुल संख्या 23,660 है। कोविड-19 से मौतों की यह संख्या अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है।
 
इटली में रविवार का हुई मौतों का आंकड़ा एक महीने में दूसरा सबसे छोटा आंकड़ा है। नए वायरस संक्रमण 3047 हुए जो कि संक्रमण में वृद्धि का सिर्फ 1.7 प्रतिशत है। वायरस संक्रमण दर को इटली सरकार करीब से देख रही है। सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि मार्च मध्य से पहले लगाए गए लॉकडाउन से देश को कैसे बाहर निकाला जाए। वर्तमान में जारी प्रतिबंध 4 मई को हटाए जाने का कोशिशें की जा रही हैं। सरकार यह निर्धारित करने की कोशिश कर रही है कि कौन-कौन से व्यवसायों को फिर से शुरू करने की अनुमति दी जा सकती है। और लोगों को घरों से बाहर जाने दिया जा सकता है या नहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...