रविवार, 19 अप्रैल 2020

इंडोनेशियाः भूस्खलन में 9 की मौत

जकार्ता। सोने की अवैध खदान में भूस्खलन में नौ लोगों की मौत हो गई है। इंडोनेशिया के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना पश्चिम सुमात्रा प्रांत के दक्षिण सोलोक में शनिवार को हुई जब 12 लोगों का एक समूह एक खाली पड़ी खदान में सोने की खुदाई कर रहा था।इस इलाके में औपनिवेशिक काल की कई बेकार पड़ी खदानें हैं।जिला प्रवक्ता फिरदौस फिरमान ने बताया, ‘‘आठ पुरुष और एक महिला इसकी खुदाई के लिए गए थे और भूस्खलन में दब गए। हमने आज सुबह उनके शव बाहर निकाले।’’जब ये लोग खदान से बाहर नहीं निकले तो उन पर नजर रख रहे तीन लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी।पीड़ित स्थानीय किसान थे जो बिना उचित उपकरण या रक्षात्मक सामान के सोने की खुदाई कर रहे थे।


एएफपी गोला


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...