इंदौर। शहर में सोमवार सुबह 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसको मिलाकर संक्रमितों की संख्या 328 हो गई है। एक मरीज की मौत हो गई है इसको मिलाकर मरने वालों की संख्या 33 हो गई है। सीएमएचओ डॉ प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की। उधर रविवार को विशेष विमान से 11 सौ से अधिक सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं, देर रात तक इसकी रिपोर्ट आ सकती है। जिले में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए कोविड 19 अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
इसके पहले रविवार को जांचे गए 159 सैंपल में से इंदौर के आठ मरीज पॉजिटिव मिले थे। रविवार सुबह दो और मरीजों की एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को जिन दो मरीजों की मौत हुई, उनमें सोमनाथ की चाल निवासी 65 वर्षीय और मोती तबेला निवासी 70 वर्षीय वृद्ध शामिल हैं। सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया ने इसकी पुष्टि की।
दवा व्यापारी भी पॉजिटिव
रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में मिले पॉजिटिव मरीजों में बॉम्बे अस्पताल की 23 वर्षीय नर्स और एक दवा व्यापारी शामिल हैं। एक दिन पहले ही इसी अस्पताल से एक डॉक्टर और एक नर्स कोरोना पॉजिटिव आए थे। इनके अलावा नयापुरा, सिद्धार्थ नगर, रतलाम कोठी, अंबिकापुरी और ब्रह्मबाग कॉलोनी से एक-एक मरीज मिले हैं। दो मरीज खरगोन और एक मरीज धार से भी पॉजिटिव सामने आया है।
13 मरीज गंभीर
सीएमएचओ के अनुसार कुल मरीजों में से 226 की हालत स्थिर है, जबकि 13 गंभीर हैं। अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 35 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे 600 नए सैंपल
रविवार को पॉजिटिव मरीज मिलने की संख्या में कमी आई है, लेकिन सैंपल की संख्या में कमी नहीं आई। एमवाय अस्पताल की ओपीडी में शाम तक 79 मरीजों की जांच की गई। इनमें 27 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लिए गए। अब तक कुल 600 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 478 सैंपल इंदौर से आए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.