शनिवार, 18 अप्रैल 2020

हिमाचल में संक्रमितो की संख्या- 38

ब्रेकिंग: हमीरपुर में आये कोरोना के दो मरीज, एक्टिव केसेस 21 और 38 पहुंची कुल संक्रमितों की संख्या



शिमला/ हमीरपुर/अमित शर्मा। प्रदेश के लिए शुक्रवार का दिन बेहद चिंताजनक रहा है। यहां आज एक साथ तीन पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। देर रात हमीरपुर जिले से पहली बार दो मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।


इससे पहले आज शाम को चम्बा से भी एक मामला।पॉजिटिव आ चुका है। आज शुक्रवार को हमीरपुर जिले से 12 सैंपल जांच के लिए टांडा भेजे गए थे, जिनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला और पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इसकी पुष्टि है। उन्होंने आदर्श हिमाचल को फ़ोन पर बताया कि अभिन्डो मामलों की पुष्टि हुई है लेकिन इन दोनों लोगों की सारी जानकारी एकत्र की जा रही है।  मरीज को घर-घर तलाशने वाले एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के तहत हमीरपुर जिले मे फ्लू पीड़ित दो लोगों का रैंडम सैम्पल लिया गया था जो कि कोरोना पॉजिटिव निकल आये हैं। प्रशासन ने तुरंत हरकत में आते हुए इन् मारिजोंमके संपर्क में आने वालो की मैपिंग शुरू कर दी है। अब खांसी-बुखार वाले लोगों  चिह्नित कर सबके सैम्पल लिए जाएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...